बीडी शर्मा, दमोह। मध्य प्रदेश के दमोह में एक ट्रेन पटरी ने नीचे उतर गई। गाड़ी के दो डिब्बे ट्रैक से नीचे आ गए। वहीं ट्रेन विद्युत पोल से टकरा गई। जिससे थर्ड लाइन और दमोह सागर अप ट्रैक बाधित हो गया। घटना की सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारी-कर्मचारी ने मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य में जुट गए है।
यह घटना दमोह रेलवे स्टेशन के मलैया मिल फाटक के पास की बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक, स्पेशल पार्सल मालगाड़ी की दो बोगियां बेपटरी हो गई। ट्रैक से नीचे उतरी ट्रेन विद्युत पोल से टकरा गई। जिससे विद्युत पोल बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।
ये भी पढ़ें: DSC साहब किसके संरक्षण में चल रहा खेल ? अब तो DRM ने भी पकड़ लिए 11 अवैध वेंडर्स
बताया जा रहा है कि मालगाड़ी ट्रेन थर्ड लाइन से अप ट्रैक की तरफ शिफ्ट हो रही थी। इस दौरान हादसा हो गया। वहीं इस हादसे से थर्ड लाइन और दमोह सागर अप ट्रैक बाधित हो गया। घटना की सूचना पर रेलवे के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने तत्काल राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया।
ये भी पढ़ें: Tilrath Jamalpurengine Fire : ट्रेन के इंजन में लगी आग, कूद कर भागे यात्री, जानें पूरा मामला….
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें