आकिब खान, हटा(दमोह)। मध्य प्रदेश के दमोह में वनकर्मी की सड़क हादसे में मौत हो गई। वन श्रमिक मड़ियादो बफर जोन के जंगलों में लगी आग बुझाकर अपने घर लौट रहा था। इस दौरान उसकी बाइक अनियंत्रित हो गई है। गाड़ी से गिरने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

जानकारी के मुताबिक, वन विभाग में तैनात सुरक्षा श्रमिक राजकुमार यादव की देर रात मड़ियादो बफर जोन के जंगलों में लगी आग बुझाकर वापस कैंप लौट रहे थे। इस दौरान चोरईया मार्ग पर वे बाइक से अनियंत्रित होकर गिर गए। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

कार ने स्कूटी सवार महिला को रौंदा: विचलित करने वाला Video आया सामने, हालत गंभीर

राजकुमार यादव वर्धा के रहने वाले थे। वहीं घटना की सूचना पर पन्ना आटिगर रिजर्व अमला और रजपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है। परिजनों को सूचना दे दी गई है। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

‘जीतू पटवारी के विवादित बयान पर इमरती देवी का पलटवार: कहा- PCC चीफ पर दर्ज कराएंगे FIR’ वे माफी मांगेंगे, तब भी हम नहीं बदलेंगे

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H