बीडी शर्मा, दमोह। मध्य प्रदेश में दमोह के पथरिया थाना क्षेत्र के ग्राम सेमरा में अज्ञात कारणों से एक घर में आग लग गई। प्रारंभिक जांच के अनुसार, गौशाला में धुएं के लिए रखी गई आग से यह हादसा होने की संभावना जताई जा रही है।

मेडिकल स्टूडेंट और रिसोर्ट स्टाफ में देर रात मारपीटः जूनियर डॉक्टरों की शिकायत पर विलायती रेस्टोरेंट के दो नामजद समेत 12 के खिलाफ FIR

जानकारी के अनुसार, सेमरा लोधी निवासी प्रीतम पिता जुगल लोधी के घर में आग लगने से उनकी गृहस्थी का सामान और भोजन बनाने की सामग्री जलकर खाक हो गई। इस घटना में पीड़ित के तीन मवेशी भी झुलस गए, जिनकी मौके पर ही मौत हो गई।

बिजली कंपनी सख्तः बकाया बिल वाले उपभोक्ता के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 20 डिफॉल्टरों की सूची जारी, दी कुर्की की चेतावनी

घटना की जानकारी मिलते ही पथरिया थाना से 100 डायल और जेरठ चौकी प्रभारी आनंद अहिरवार मौके पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों के साथ मिलकर आग बुझाने का प्रयास किया। घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। इस दौरान जेरठ चौकी प्रभारी आनंद अहिरवार, आरक्षक मनीष, आरक्षक केके राजपूत, पायलट गोविंद सहित अन्य ग्रामीण जन भी मौजूद रहे।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m