बी डी शर्मा, दमोह। हम सभी ने वर्ल्ड कप मैच का आनंद तो लिया ही है। लेकिन क्या आपने सुना है कि कहीं पर विवाह कप का आयोजन भी  कराया गया हो। लेकिन ऐसा हुआ है दमोह जिले में जहां फाइनल क्रिकेट टूर्नामेंट में एक बिन मां की बेटी का विवाह रचाया गया। मामला दमोह के कुम्हारी गांव का है जहां विवाह कप में सैकड़ों खिलाड़ी दुल्हन पक्ष की तरफ से शामिल हुए और दुल्हन को अपने हथेली पर चलकर मंच पर ले गए और वहीं सारी रस्मों के साथ बेटी का विवाह संपन्न कराया।

100-200 के चक्कर में नप गई क्लर्क: कलेक्टर ने किया बर्खास्त, वीडियो वायरल होने के बाद कार्रवाई

दमोह जिले के छोटे से गांव कुम्हारी में होने वाले इस अनोखे विवाह समारोह की चर्चा आज इलाके में आम है। क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में आयोजकों ने गांव की एक बिटिया के हाथ भी पीले करने का फैसला कर लिया। फाइनल मुकाबले का नाम भी विवाह कप टूर्नामेंट रखा गया। बिना मां की गरीब बेटी रानू आदिवासी की शादी में शिरकत करने खिलाड़ियों, दर्शकों के अलावा सैकड़ों ग्रामीण इकट्ठा हो गए। 

खिलाड़ियों ने मैच के बाद अपनी हथेली पसारी और बहन को वरमाला के लिए ले गए। सारे रस्मो रिवाज के साथ वरमला संपन्न हुई और स्टेडियम में पहुंचे बारातियों ने बिन मां की बेटी की विदाई कराई। क्षेत्र के लोग इस आयोजन में बढ़ चढ़कर आगे आए और इस मैच के साथ विवाह कप की खूब सराहना की। इस अनोखे आयोजन को अब लोग सम्मेलन बनाने की भी चर्चा करते नजर आ रहे है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

Read More:-