बीडी शर्मा, दमोह।। मध्य प्रदश (Madhya Pradesh) में इन दिनों बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। तजा मामला दमोह (Damoh) से सामने आया है, जहां इंजीनियर डे (Engineer’s Day) पर 3 साइट इंजीनियरों (Site Engineers) पर अज्ञात बदमाशों ने चाकू से जानलेवा (Deadly with a Knife) हमला कर दिया। जिसमें तीनों को गंभीर हालात में अस्पताल (Hospital) में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज किया जा रहा।

MP Police SI Bharti: 5 साल बाद होगी 500 एसआई की भर्ती, दौड़-कूद से ज्यादा रहेंगे Written Exam के नंबर, जानें कब शुरु होगी भर्ती प्रक्रिया

जहां तीन इंजीनियर दयाराम, किसन राठौर व मनसुख पर अज्ञात बदमाशों ने चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। जिसमें तीनों युवक घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल लाया गया, जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर विक्रांत सिंह चौहान ने घायलों का प्राथमिक उपचार किया। इसके बाद तीनों घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए उचित उपचार के लिए दमोह जिला अस्पताल से जबलपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया है।

वहीं अज्ञात आरोपी घटना के बाद से ही फरार हैं। इधर मामले की जानकारी मिलते ही नगर पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी, कोतवाली थाना प्रभारी आनंद सिंह ठाकुर, देहात थाना प्रभारी रवींद्र बागरी, चौकी प्रभारी जबलपुर नाका बीएस हजारी, सागर नाका चौकी प्रभारी धर्मेंद्र गुर्जर ने पुलिस बल के साथ जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों से घटना की जानकारी ली। इसके बाद आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m