बीडी शर्मा, दमोह। मध्य प्रदेश के दमोह (Damoh) जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां मां ने अपनी दो मासूम बेटियों के साथ जहर खा लिया। जिससे एक की मौत हो गई। जबकि दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह पूरी घटना देहात थाना क्षेत्र की है।

जानकारी के मुतातिबक, दमोह जिले के राजनगर में रुक्मिणी यादव (मां) ने अपनी दो मासूम बेटियों के साथ जहरीला पदार्थ खा लिया। जिससे तीनों की हालत बिगड़ गई। इसके बाद परिजन आनन फानन में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। लेकिन जहरीले पदार्थ से चार माह की बेटी की मौत हो गई। जबकि रुक्मिणी यादव और बेटी जिज्ञासा की हालत गंभीर बनी हुई है। फिलहाल दोनों का इलाज जारी है।

ये भी पढ़ें: दर्दनाक हादसे में 5 लोगों की मौत: पेड़ से टकराई कार, 7 की हालत गंभीर, शादी समारोह से लौट रहे थे सभी

वहीं घटना की सूचना पर सीएसपी अभिषेक तिवारी जिला अस्पताल पहुंचे। महिला ने यह खौफनाक कदम क्यों उठाया है। इसका कारण अज्ञात है। फिलहाल देहात थाना क्षेत्र पुलिस इस पूरी घटना की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। परिजनों और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है।

ये भी पढ़ें: ASI ने खुद को मारी गोली: पुलिस लाइन में मचा हड़कंप, मौके पर पहुंचे अधिकारी

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m