बीडी शर्मा, दमोह। मध्यप्रदेश के दमोह जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां स्कूल की छात्राओं की बोतल में जहरीला पदार्थ मिलाया गया। जिसे पीने से दो छात्राएं बीमार हो गई। दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दमोह जिले की टोरी माध्यमिक शाला में पढ़ने वाली 11 साल की दो बालिकाओं को गंभीर हालत में जिला अस्पताल ले जाया गया। स्कूल शिक्षिका यशवंती लोधी का कहना है कि छात्राओं का कहना है कि उनकी पानी की बोतल में कोई जहरीला पदार्थ मिलाया गया है। इस वजह से उन्हें उल्टियां होना शुरू हो गई और वे बेहोशी की हालत में पहुंच गई।
ये भी पढ़ें: ग्वालियर में बदमाश और पुलिस के बीच मुठभेड़: कई राउंड हुए फायर, थाना प्रभारी घायल; जंगल की तरफ भागे निकले आरोपी
इसके बाद उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया। शिक्षिका का आरोप है कि पहले भी इस तरह का घटनाक्रम हो चुका है, जिसमें पानी की जांच की बात कही गई थी। पुलिस में शिकायत भी की गई थी। एक बार फिर इस तरह का मामला सामने आया है। जिसमें दो छात्राएं जिला अस्पताल में भर्ती है। डॉक्टर की माने तो दोनों की हालत अब स्थिर बनी हुई है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें



