बीडी शर्मा, दमोह। दमोह जिले में पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। जिला अस्पताल से चोरी हुई चार दिन की नवजात बच्ची को पुलिस ने बरामद कर लिया है। यह बच्ची अपनी मां के साथ अस्पताल में लेटी हुई थी, जब एक अज्ञात महिला ने उसे चुरा लिया था। सीसीटीवी फुटेज और सूत्रों के आधार पर पुलिस को सफलता मिली है ।

MP By-election 2024: विजयपुर और बुधनी उपचुनाव में कांग्रेस लगाएगी पूरा दम, क्या विपक्ष की इस रणनीति का BJP निकाल पाएगी काट?

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और अपने सूत्रों के आधार पर कार्रवाई करते हुए दिनभर के घटनाक्रम के बाद बच्ची को सकुशल खोज निकाला। इस मामले में कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही है। कलेक्टर ने यह भी कहा कि अस्पताल में सुरक्षा के मानकों को और भी सख्त किया जाएगा ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।

ट्रेन में ‘मेरी सहेली’ महिला यात्रियों का रखेंगी ख्याल: पैनिक बटन दबाते ही मिलेगी मदद, MP जीआरपी ऐप कर सकते है डाउनलोड

दरअसल, पथरिया निवासी मां वर्षा सिंह गौंड ने बताया था कि उसकी 4 दिन की मासूम बच्ची चोरी हो गई। ब्लैक साड़ी पहने हुई महिला ने बच्ची को चुराया है। इधर, मामले की जानकारी मिलते ही कलेक्टर, एसपी, कोतवाली पुलिस और सीएमएचओ मौके पर पहुंचे थे। जिसके बाद अस्पताल और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले गए। इस मामले में टीआई आनंद सिंह ठाकुर का कहना था कि शहर के चारों ओर चोरी करने वाली ब्लैक साड़ी पहने हुए महिला की तलाश में पुलिस जुट गई थी । इस घटनाक्रम से अस्पताल प्रबंधन की बड़ी लापरवाही सामने आती है। वहीं इस घटना के बाद मां का रो-रोकर बुरा हाल था। फिलहाल, बच्ची सकुशल अपनी मां के पास है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m