बीडी शर्मा, दमोह। मध्य प्रदेश की दमोह पुलिस ने अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री पर छापेमार कार्रवाई की है। पुलिस ने मौके से सरगना समेत 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही बड़ी संख्या में हथियार बनाने का सामान जब्त किया है। यह पूरा मामला देहात थाना क्षेत्र का है।
देहात थाना पुलिस ने न्यू ब्रिज के पास कार्रवाई करते हुए छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से हथियार बनाने का सामान, दो माऊजर, दो कट्टा और खंजर बरामद किया है। हथियार बनाने की मशीन भी मिली है।
ये भी पढ़ें: डॉक्टर को बंधक बनाने का मामला: स्टाफ ने की कार्रवाई की मांग, सांसद का जिक्र करते हुए दी थी धमकी, स्वास्थ्य राज्य मंत्री बोले- आक्रोश या डर दिखाकर नहीं कराया जा सकता ट्रीटमेंट
सभी आरोपी दमोह जिले के रहने वाले है। इसमें एक आरोपी का पुराना क्रिमिनल रिकॉर्ड भी बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर आर्म्स एक्ट के तहत मामला तर्ज कर लिया है। आरोपी इन अवैध हथियारों का क्या करते थे, कहां सप्लाई करते थे ऐसे तमाम सवालों को लेकर पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें: लिव इन में रह रही महिला के चरित्र पर था शक, शराब के नशे में ले ली जान, सामने आया मर्डर का खौफनाक सच
इस मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप मिश्रा ने बताया कि रविवार को सूचना के आधार पर छापेमार कार्रवाई की गई। 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। मौके से कई हथियार भी बरामद किए है। आरोपियों पर आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें