आकिब खान, दमोह। दमोह जिले के मडियादो क्षेत्र में बुधवार सुबह से ही तेज बारिश हो रही है। जिसके कारण नदी-नाले उफान पर हैं। ऐसे में लोग अपनी जान को जोखिम में डाल कर नदी नालों को पार कर रहे हैं। ऐसी ही एक बड़ी लापरवाही दमोह जिले के मडियादो से सामने आई है। जहां उफनते नाले को पार करते समय ट्रैक्टर ट्रॉली सहित चालक भी बह गया। वहीं घटना में ट्रेक्टर चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई।
आवारा कुत्तों का आतंकः एक के बाद एक 6 लोगों को काटा, एक साल के मासूम को भी नोचा
तेज बारिश के कारण नदी नाले उफान पर हैं। जिसके चलते प्रशासन ने नदी नालों को पार नहीं करने की चेतावनी दी है। ऐसे में गुरुवार की सुबह एक चलाक मडियादो से लखनपुरा गांव जा रहा था। जिसके लिए ट्रैक्टर ट्रॉलीसे कंचन नाले को पार कर रहा था। तभी अचानक पानी के तेज बहाव में ट्रैक्टर ट्राली समेत वह भी बह गया।
इस दौरान चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई। ट्रैक्टर मडियादो निवासी पप्पू अग्रवाल का बताया जा रहा है। वहीं घटना की सूचना पर मडियादो थाना प्रभारी ब्रजेश पांडे पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और चालक को मामूली चोट होने पर उप स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। वहीं रास्ते मे बैरिकेड लगाकर पुलिस ने चेतावनी का बोर्ड चस्पा किया है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक