लखनऊ. चक्रवाती तूफान ‘दाना’ के चलते कई फ्लाइटें प्रभावित हुई हैं. तूफान को देखते हुए शाम 6 बजे से सुबह 9 बजे तक कोलकाता एयरपोर्ट बंद कर दिया गया है. ऐसे में लखनऊ से कोलकाता जाने वाली फ्लाइटें कैंसिल कर दी गई हैं. बंगाल की खाड़ी में बना दाना तूफान 120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से ओडिशा के तट से टकराएगा.
इसे भी पढ़ें- ‘योगी राज’ में मौत का इंतजाम है! गड्ढे में समाई बाइक और खत्म हो गई युवक की जिंदगी, उड़े चिथड़े, ‘बाबा’ ये राजधानी का ये हाल तो प्रदेश का क्या?
बता दें कि दाना तूफान की वजह से न सिर्फ फ्लाइटें बल्कि रेल आवागमन भी प्रभावित हुआ है. अनहोनी की आशंका से बचने के लिए एहतियात के तौर पर पूर्व तटीय रेलवे जोन से चलने वाली ट्रेनों को रेलवे ने निरस्त करने की घोषणा की है. पुरी-योगनगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस को निरस्त कर दी गई. ट्रेन के निरस्त होने से पुरी से चलकर आगरा कैंट आने वाली उत्कल एक्सप्रेस गुरुवार को नहीं पहुंचेगी.
इसे भी पढ़ें- ‘बदला ले रही नागिन’! रात में काल बनकर डस रहा सांप, एक-एक कर 5 लोगों को डसा, 3 की हुई मौत, खौफ में जी रहे ग्रामीण
यूपी में कहां-कहां दिखेगा तूफान का असर
मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक, दाना तूफान के कारण यूपी के वाराणसी, चंदौली, जौनपुर, बलिया, आजमगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, गाजीपुर समेत आसपास के जिलों में बिजली चमकने के साथ हल्की बारिश हो सकती है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक