Danapur: दानापुर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहाँ केंद्रीय विद्यालय, दानापुर की दसवीं कक्षा की लापता छात्रा का शव उसके घर से करीब 200 किलोमीटर दूर, मुंगेर के जमालपुर जीआरपी थाना क्षेत्र के अभयपुर के पास रेलवे ट्रैक पर बरामद किया गया। शव मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।

ऐसे हुई शव की पहचान


बता दे पहचान के बाद पता चला कि शव दानापुर निवासी पूर्व सैनिक अमरेश कुमार की पुत्री का है। परिजनों ने बताया कि छात्रा एक दिन पहले शाम को अपने दोस्त से मिलने गई थी, जिसके बाद वह साइकिल सहित लापता हो गई। परिजन उसकी तलाश में जुटे थे और दानापुर थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवा रहे थे, उसी दौरान उन्हें बेटी का शव जमालपुर में मिलने की सूचना मिली।

युवती के पिता ने लगाए गंभीर आरोप

युवती के पिता अमरेश कुमार का कहना है कि यह साधारण हादसा नहीं है, बल्कि उनकी बेटी का अपहरण कर उसकी हत्या की गई है। शव की स्थिति विचलित करने वाली थी, जिससे संदेह और गहरा गया है। शव मिलने के बाद अमरेश कुमार जमालपुर पहुंचे और वहाँ से बेटी का शव लेकर दानापुर लौटे, जहाँ पोस्टमार्टम कराया गया।

दानापुर थाना प्रभारी ने दी जानकारी


दानापुर थाना प्रभारी ने बताया कि शव मिलने की सूचना जमालपुर पुलिस से पहले ही मिल चुकी थी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। गौरतलब है कि एक सप्ताह बाद ही मृतका की बहन की लव मैरिज शादी तय थी, जिससे परिवार में पहले से खुशी का माहौल था, जो अब मातम में बदल गया है।