पटना। दानापुर में शनिवार देर रात एक बड़ी अगलगी की घटना सामने आई, जहां महाराजा टेंट और इवेंट मैनेजमेंट के गोदाम में अचानक आग लग गई। यह गोदाम रूपसपुर थाना क्षेत्र के रुकनपुरा विजयनगर लेन नंबर-6 में स्थित है। आग लगने की वजह प्रारंभिक तौर पर बिजली का शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। इस हादसे में गोदाम के भीतर रखे लाखों रुपये मूल्य के टेंट, पंडाल का सामान, सोफा सेट, क्रॉकरी और अन्य इवेंट सामग्री पूरी तरह जलकर राख हो गई।

बाइक में आग लगते ही तेज धमाका हुआ

आग उस समय और भयावह हो गई जब गोदाम के अंदर खड़ी एक बुलेट बाइक में आग लग गई। बाइक में आग लगते ही तेज धमाका हुआ, जिससे आग ने तेजी से पूरे गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया। धमाके की आवाज सुनकर आसपास के रिहायशी इलाके में दहशत फैल गई। लोग घबराकर अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए और सड़क पर जमा हो गए।

पुलिस को सूचना दी

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने तुरंत अग्निशमन विभाग और स्थानीय पुलिस को सूचना दी। सूचना के बाद दमकल विभाग की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। दमकल कर्मियों ने स्थानीय नागरिकों के सहयोग से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग के फैलाव को देखते हुए पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर लोगों को सुरक्षित दूरी बनाए रखने की हिदायत दी और स्थिति को नियंत्रित किया।

बड़ी दुर्घटना टल गई

समय पर दमकल की गाड़ियों के पहुंचने से एक बड़ी दुर्घटना टल गई। राहत की बात यह रही कि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। अग्निशमन अधिकारी विजय शंकर यादव ने बताया कि शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी थी। गोदाम में रखा पूरा सामान जलकर नष्ट हो गया है, हालांकि नुकसान का अंतिम आकलन अभी किया जा रहा है।