पटना। दानापुर में बुधवार देर रात तेज रफ्तार थार गाड़ी ने एक के बाद एक कई वाहनों को टक्कर मारते हुए चार लोगों को गंभीर रूप से घायल कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार चालक पहले गोला रोड टी-प्वाइंट के पास एक ई-रिक्शा से टकराया और वहां से भागते समय स्कूटी, बाइक और दो साइकिल सवारों को भी कुचल दिया। हादसे में तकियापर निवासी भाई-बहन रितिक (32) और कोमल कुमारी (30), पंचशील नगर के शेखर कुमार (35) और झाखड़ी महादेव निवासी सुरक्षा गार्ड माधव कुमार सिंह (55) घायल हो गए। सभी को अनुमंडलीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर अवस्था में पीएमसीएच रेफर किया गया।

गुस्साए लोगों ने चालक की पिटाई कर दी

टक्कर के दौरान एक साइकिल थार में फंस गई, जिसे चालक काफी दूर तक घसीटता चला गया। घटना के बाद स्थानीय लोग भड़क गए और चालक की पिटाई कर दी। इसके बाद आक्रोशित भीड़ ने गाड़ी में तोड़फोड़ कर उसे आग के हवाले कर दिया। सूचना मिलते ही दानापुर और रूपसपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को नियंत्रित किया। दमकल टीम ने आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि चालक नशे में था और मौके से फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।