Dance like no one Watching: हम सब ने एक न एक बार जरूर सुना होगा की ‘स्कूल लाइफ’ कभी लौटकर नहीं आती। इसलिए खुलकर एंजॉय करो। जब बड़े हुए तो इस ‘बात’ का ‘अर्थ’ समझ में आया। लेकिन आज की जनरेशन इसे बेहतर समझ रही है। यही कारण है की स्कूल में बिताए पल को यादों की डायरी में कैद कर रही है। इसी के उदाहरण का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

हम बात कर रहे है सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक डांस वीडियो की। लेकिन यह डांस कोई ऐसा वैसा नहीं! बल्कि मौज, मस्ती और जिंदादिल बच्ची का है। दरअसल, स्कूल ड्रेस पहने क्यूट सी बच्ची मस्ती से एक नेपाली गाने पर डांस कर रही है। और एक्सप्रेशन तो ऐसे की बड़ों बड़ों की सिट्टी-पिट्टी गुल हो जाए। लोग इस बच्ची के इस क्यूट डांस का वीडियो धड़ल्ले से शेयर कर रहे हैं।

वायरल हो रहा वीडियो महज 45 सेकंड का है। जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं। वीडियो में बच्ची अपने दोस्तों के साथ नेपाली फिल्म ‘बोस्की को घर’ के गाने ‘बुझिना माइले’ पर डांस करते हुए नजर आ रही है। जिसे देख आप भी कहेंगे ‘Dance like no one’s watching’। बच्ची के बेझिझक थिरकते कदमों ने सबका दिल जीत लिया है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H