अहमदाबाद। नमक सत्याग्रह के 91 वर्ष पूरे होने पर ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ मनाया जा रहा है. 12 मार्च से लेकर 15 अगस्त 2022 आयोजित होने वाले कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साबरमती आश्रम से सांकेतिक दांडी मार्च को हरी झंडी दिखाकर करेंगे. इस यात्रा में शामिल लोग 386 किमी की यात्रा कर 5 अप्रैल को दांडी पहुंचेंगे.

बता दें कि अंग्रेजों के नमक कानून के विरोध में किए गए दांडी मार्च भारतीय स्वतंत्रता संग्राम का एक अहम पड़ाव है. इस आंदोलन ने अंग्रेजों की नींद उड़ा दी थी. दांडी मार्च में महात्मा गांधी के साथ 81 सत्याग्रहियों ने 12 मार्च 1930 को अहमदाबाद के साबरमती आश्रम से नवसारी जिले के दांडी गांव के लिए पैदल की मार्च किया था. दांडी पहुंचने के बाद 6 अप्रैल 1930 को सांकेतिक रूप से नमक बनाकर अंग्रेजी कानून को तोड़ा था, जिसके बाद उन्हें सत्याग्रहियों के साथ गिरफ्तार कर लिया गया था.

आजादी के 75 साल पूरे होने पर 75 माह का कार्यक्रम

देश की आजादी के 75 साल पूरे हो रहे हैं. इस कड़ी में 75 हफ्ते पहले 12 मार्च से अमृत महोत्सव शुरू हो रहा है. 15 अगस्त 2022 तक चलने वाले आयोजन में देश के 75 स्थानों पर कई तरह के कार्यक्रम किए जाएंगे. इसमें युवाओं को 1857 से 1947 के बीच चले स्वतंत्रता संग्राम की जानकारी देने के साथ आजादी के 75 वर्ष में देश के विकास की तस्वीर दिखाई जाएगी.