एक्टर आमिर खान (Aamir Khan) की फेमस फिल्म ‘दंगल’ (Dangal) में छोटी गीता फोगाट का रोल निभाकर फेमस हुई एक्ट्रेस जायरा वसीम (Zaira Wasim) ने निकाह कर लिया है. एक्ट्रेस ने अपने इंस्टग्राम पर अपने निकाह की फोटोज शेयर किया है, जिसमें उनके साथ उनके शौहर भी नजर आ रहे हैं.

जायरा ने पोस्ट साझा कर लिखा- ‘कुबूल है’

बता दें कि जायरा वसीम (Zaira Wasim) ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर अपने निकाह की कुछ फोटोज शेयर किया है. शेयर किए गए पोस्ट में दो फोटो है, जिसमें पहले में वो निकाहनामे पर साइन कर रही हैं और दूसरे में अपने शौहर के साथ खड़ी हैं.

Read More – Kantara Chapter 1 Delhi Press Meet : एक्टर Rishab Shetty ने कहा- कांतारा में प्रकृति और इंसान के बीच संघर्ष की कहानी को हमने बड़े पर्दे पर दिखाया, बिना सोए 48 घंटे करते थे काम, अब हमारी नहीं ये आपकी फिल्म …

सामने आए फोटोज में जायरा वसीम (Zaira Wasim) को निकाह में लाल जोड़े में और उनके शौहर को क्रिम कलर की शेरवानी में नजर आ रहे हैं. अपने पोस्ट के साथ एक्ट्रेस ने लिखा- ‘कुबूल है, कुबूल है, कुबूल है.’

Read More – केंद्रीय पर्यावरण मंत्री Bhupender Yadav ने Rishabh Shetty से की मुलाकात, Kantara Chapter 1 के जरिए पर्यावरण जागरूकता के प्रयासों की सराहना …

जायरा वसीम का वर्कफ्रंट

वर्कफ्रंट की बात करें, तो जायरा वसीम (Zaira Wasim) ने अपने करियर में ‘दंगल (2016)’, ‘सीक्रेट सुपरस्टार(2017)’ और ‘द स्काय इज पिंक(2019)’ में ही काम किया है. महज चार साल के करियर के बाद अचानक एक दिन जायरा वसीम (Zaira Wasim) ने बॉलीवुड छोड़ने का एलान कर दिया था. उन्होंने ये जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी थी. जब जायरा ने बॉलीवुड छोड़ा तो उनकी उम्र सिर्फ 18 साल थी.