रायपुर. छत्तीसगढ़ के सभी 90 विधानसभा सीटों के मतगणना में कांग्रेस-भाजपा को पछाड़ते हुए आगे की ओर निकल गई हैं. कांग्रेस प्रत्याशी रमन सिंह के मंत्रियों को पीछे छोड़ते जा रहे हैं. प्रतापपुर विधानसभा में 8वें राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी डॉ प्रेमसाय सिंह ने बीजेपी प्रत्याशी व गृहमंत्री रामसेवक पैकरा 14 हजार 300 मतों से पछाड़ दिया है. इस तरह भाजपा प्रत्याशी और प्रदेश के लिए खतरे की घंटी बज गई है.
वहीं छत्तीसगढ़ विधानसभा में कांग्रेस ने पांच सीटों पर जीत दर्ज कर ली है. अभी कांग्रेस रिकार्ड जीत की अोर आगे बढ़ रही है. कांग्रेस को रुझानों में 67 सीटें मिलती दिख रही है. वहीं भाजपा का सूपड़ा साफ होता दिख रहा है. जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) 9 सीटों पर बढ़त बनाई हुई है. फिलहाल मतगणना जारी है इसके बाद ही फाइनल रिजल्ट सामने आएगा.