मनोज यादव, कोरबा. हल्की बारिश और आंधी ने विद्युत विभाग पोल खोल कर रख दी है. शहर के झुग्गी बस्तियों और कालोनियों में विद्युत व्यवस्था ट्रांसफार्मर में आग लगने की वजह से घंटों बाधित रही. लोगों का आरोप है कि विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते हैं ये स्थिति हमेशा निर्मित होती है.

कोरबा जिले में बे मौसम हल्की बारिश और आंधी ने लोगों के दैनिक जीवन को अस्त-व्यस्त कर के रखा हुआ है. शहर के कई हिस्सों पर विद्युत प्रवाह नहीं होने के चलते खासा परेशानी झेलनी पड़ा रही है. शाम होते ही मौसम का मिजाज बिगड़ने लगा और हल्की बारिश और आंधी से शहर अंधेरा होने लगा. लोगों को फिर से चिंता सताने लगी थी कि कुछ दिनों पहले आयी तेज आंधी तूफान से शहर में जो तबाही मची थी वो फिर से न हो जाये.

कुछ घण्टे बाद ही हल्की बारिश और आंधी तो थम गई, लेकिन विद्युत व्यवस्था फिर से बाधित हो गई. एसईसीएल मानिकपुर कालोनी के बीच लगे ट्रांसफार्मर में भीषण आग लग गई. आग की लपटे देख लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई. फायर विभाग को फोन कर दे उससे पहले ही लोगों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया. कॉलोनी वासियों की मानें तो आए दिन विद्युत अव्यवस्था उन्हें गुजरना पड़ता है. हल्की बारिश और आंधी के शुरू होते ही विद्युत व्यवस्था दम तोड़ने लगी. ये परेशानियां कॉलोनी में ही नहीं शहर के झुग्गी बस्तियों और उप नगरीय इलाका गेवरा दीपका हरदी बाजार, बाकी मोगरा सहित अन्य इलाकों में निर्मित हो रही है.

इस समस्या को लेकर कई बार लोग विद्युत विभाग का गिराओं भी कर चुके हैं. ऐसे में विद्युत विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों को समय से पहले ही अपनी तैयारियां दुरुस्त कर लेनी चाहिए, जिससे लोगों का विरोध का सामना ना करना पड़े.

देखिए वीडियो…

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=bDkkFnTQpo0[/embedyt]