आशुतोष तिवारी, जगदलपुर. पंडरीपानी के पास गुरुवार की रात हुए सड़क हादसे में शहर के 2 युवा व्यापारी की जहां मौत हो गई. वहीं एक की हालत नाजुक बनी हुई है, जिसे बेहतर उपचार के लिए रायपुर रेफर कर दिया गया है.
मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि शहर में इवेंट कंपनी के संचालक प्रदीप खत्री प्रॉपटी डीलर आयुष जायसवाल व तुषार कुमार होली खेलने के बाद किसी काम से केशलूर की ओर गये हुए थे. रात करीब 12 बजे के लगभग वापसी के दौरान परपा थाना से करीब एक किमी दूर टाटा मोटर्स के पास कार पेड़ से टकरा गई.
हादसे में प्रदीप और आयुष की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं तुषार की हालत नाजुक बनी हुई है. बता दें कि टक्कर इतनी खतरनाक थी कि कार का सामने का हिस्सा चकनाचूर हो गया. घटना की जानकारी लगते ही परिजनों के साथ ही दोस्त घटनास्थल पहुंचे. घायल तुषार को मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां से उसे बेहतर उपचार के लिए रायपुर रेफर किया गया. वहीं घटना में मृत दोनों युवा व्यापारियों का शव पीएम के बाद परिजनों को दिया गया. युवा व्यापारियो की मौत की खबर लगते ही शहर में मातम छा गया.