![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
समीर शेख, बड़वानी। मध्य प्रदेश के बड़वानी में बोर्ड परीक्षाओं से पहले फेयरवेल पार्टी के दौरान चार निजी स्कूलों के छात्रों ने सड़कों पर जमकर हंगामा मचाया। छात्रों ने कारों, खुली जीप्सी और ट्रैक्टरों से खतरनाक स्टंट करते हुए सोशल मीडिया के लिए रील्स बनाईं। घटना में हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी के छात्र शामिल थे, जिन्होंने काले चश्मे पहनकर वाहनों की खिड़कियों से लटक कर वीडियो बनाए।
जोर-जोर से हॉर्न बजाकर आम नागरिकों में फैलाई दहशत
आधा दर्जन से अधिक वाहनों का काफिला शहर की सड़कों पर निकला, जिसमें छात्रों ने तेज गति से वाहन चलाए और जोर-जोर से हॉर्न बजाकर आम नागरिकों में दहशत फैलाई। सबसे चिंताजनक बात यह रही कि यातायात पुलिस ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की, यहां तक कि छात्रों को रोकने का प्रयास भी नहीं किया। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि छात्र न केवल अपनी जान जोखिम में डाल रहे थे, बल्कि सड़क पर चलने वाले अन्य लोगों की सुरक्षा के लिए भी खतरा बन गए थे।
यह घटना मध्य प्रदेश शिक्षा बोर्ड द्वारा परीक्षा तिथियों की घोषणा और एडमिट कार्ड जारी करने के बाद सामने आई है। इस तरह की गतिविधियां न केवल यातायात नियमों का उल्लंघन हैं, बल्कि सार्वजनिक सुरक्षा के लिए भी गंभीर चिंता का विषय हैं। वहीं इस पूरे मामले को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी शिला चौहान ने कहा कि मामला मेरे संज्ञान में आया है। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उसकी जांच करवाकर स्कूलों को चिह्नित कर नोटिस जारी किए जाएंगे।
वीडियो की जांच कर करेंगे कार्रवाई- यातायात थाना प्रभारी
यातायात थाना प्रभारी विनोद बघेल ने कहा कि सोशल मीडिया में जो वीडियो वायरल हुआ है, वो हमने देखा है। मगर अभी स्प्ष्ट नही हुआ कि यह वीडियो बड़वानी का है या बाहर का है। इन वीडियो की पुष्टि की जाएंगी। यदि यह बड़वानी का वीडियो है, तो हमारे द्वारा कार्रवाई की जाएंगी। इस तरह के वीडियो बनाना हूटर लगाकर गाड़ी चलाना ये सब गलत है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें