![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
वीरेंद्र गहवई, बिलासपुर। लल्लूराम डॉट कॉम की खबर का एक बार फिर असर हुआ है। कार पर स्टंट करते मनचलों की खबर प्रकाशित किए जाने के बाद बिलासपुर पुलिस ने कार्रवाई की है। स्टंटबाज युवक खतरनाक और तेज रफ्तार से स्टंट करते ITMS कैमरा से पहचान कर कार्रवाई की गई है। स्टंटबाज युवकों पर मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 184, 112 / 183 (1,A) व BNSS की धारा 126,135(3) के तहत प्रतिबंधक कार्रवाई करते हुए 3 हजार रुपए का चालान काटा गया।
दरअसल, शुक्रवार रात करीब 9 बजे गांधी चौक से जगमल चौक की ओर क्रेटा कार क्रमांक CG10/BK3149 को खतरनाक और तेज गति से चलाते व स्टंट करते 3 लड़के जा रहे थे। स्टंटबाज युवक कार सनरूफ से बाहर निकलकर मस्ती कर रहे थे, उनकी कार में पुलिस वाला सायरन भी लगा हुआ था, जिसे बजाते हुए वे लोग मस्ती कर रहे थे।
राहगीरों ने मनचलों का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। वायरल वीडियो को लेकर लल्लूराम डॉट कॉम ने प्रमुखता से प्रकाशित की । इसके बाद मामले में पुलिस ने संज्ञान लेते हुए ITMS कैमरा खंगाला और स्टंटबाजों की तलाश शुरू की।
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/06/WhatsApp-Image-2024-06-01-at-13.07.14_120a0527-1024x576.jpg)
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जसपाल सिंह धिरही निवासी चौहाधामा मस्तुरी, शिवेश सिंह निवासी देवरीखुर्द और प्रियांशु बकसेल निवासी सिरगिट्टी को हिरासत में लिया। उनके पास से कार क्रमांक-CG10/BK3149 बरामद की। खतरनाक और तेज गति से चलाते व स्टंट करते पाये जाने पर मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 184, 112 / 183 (1,A) के तहत चालानी कार्रवाई कर 3000 रुपए जुर्माना लगाया और पृथक से BNSS की तहत धारा 126,135(3) के तहत प्रतिबंधक कार्यवाही की। साथ ही भविष्य में दोबारा गलती नहीं करने की कड़ी समझाइश दी गई।
देखें वीडियो
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक