यशवंत साहू, भिलाई। भिलाई के खुर्सीपार इलाके में डेंगू का एक और संदिग्ध मरीज मिला है. तकरीबन 14 साल के मरीज की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वर्ष 2018 में इस इलाके में डेंगू ने कहर बरपाया था, जिसे ध्यान में रखते हुए निगम प्रशासन हरकत में आ गया है.

जानकारी के मुताबिक, 14 वर्षीय बच्चे की एंटीजेन किट जांच में रिपोर्ट एनएस-1 पॉजीटिव पाई आई है. जानकारी मिलने पर जिला मलेरिया अधिकारी ने मरीज के कंफरमेट्री टेस्ट के लिए सैंपल लिया है, जिसकी रिपोर्ट शनिवार की दोपहर बाद आने की संभावना है.

इसे भी पढ़ें : लापरवाही : दुकान में गिरा हाईटेंशन, गर्भवती महिला की मौत 

इस मरीज को 5 दिनों से बुखार आ रहा था. परिजन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बापूनगर लेकर पहुंचे तो ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने शंका के आधार पर डेंगू की जांच कराई थी. इस सीजन में पटरी पार मिलने वाला यह दूसरा संदिग्ध मरीज है. कुछ दिन पहले को कोहका के कृपाल नगर में मिले डेंगू के पहले संदिग्ध मरीज की कंफरमेट्री रिपोर्ट निगेटिव आई है.