स्पोर्ट्स डेस्क. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सात से 11 जून तक विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) का फाइनल मुकाबला लंदन के द ओवल मैदान पर खेला जाएगा. इस अहम मुकाबले के लिए दोनों टीमों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. इस मैच से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम के गेंदबाजी कोच डेनियल विटोरी ने बड़ा बयान दिया है. उनके अनुसार भारतीय टीम के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का डब्ल्यूटीसी फाइनल की टीम में जगह नहीं बन रही है. उन्होंने अश्विन की अंतिम एकादश में जगह पर शंका जाहिर की है.
विटोरी ने कहा कि रवींद्र जडेजा बल्लेबाजी में सक्षम हैं. वह नंबर-6 पर काफी सफल रहे हैं. ऐसे में शार्दुल ठाकुर और अश्विन में से किसी एक को ही जगह मिलेगी. उन्होंने कहा कि अश्विन इंग्लैंड में अच्छे रिकॉर्ड के बावजूद टीम संयोजन के कारण प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने से चूक सकते हैं. अश्विन एक अविश्वसनीय गेंदबाज हैं और वह ज्यादातर टीमों में पहली पसंद होंगे. हम उम्मीद करते हैं कि द ओवल हमेशा वैसा ही व्यवहार करेगा जैसा वह हमेशा करता है.
न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ने कहा कि टीम प्रबंधन ने भारत के संभावित गेंदबाजी आक्रमण पर काफी चर्चा की. हम उनके हर संयोजन का विश्लेषण कर रहे हैं. लेकिन, यहां के मौसम और कंडीशन को देखते हुए भारतीय टीम शायद चार तेज गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतरेगी. बता दें कि, 36 वर्षीय अश्विन के पास गेंदबाजी में कई विविधता है और वह निचले क्रम में बल्ले से भी उपयोगी साबित हो सकते हैं. अश्विन के नाम 92 टेस्ट में 474 विकेट दर्ज है जबकि उन्होंने बल्ले से 3129 रन बनाए हैं.