Danielle Wyatt Engaged with Georgie Hodge. इंग्लैंड की क्रिकेटर डेनिएल व्याट (Danielle Wyatt) ने अपनी गर्लफ्रेंड जॉर्जी हॉज (Georgie Hodge) सगाई कर ली है. 31 वर्षीय बल्लेबाज दक्षिण अफ्रीका में अपनी लंबे समय से प्रेमिका जॉर्जी के साथ एंगेज्ड हो गई हैं, जो एक फुटबॉल एजेंट हैं. जॉर्जी सीएए बेस में महिला फुटबॉल की प्रमुख भी हैं. बता दें कि डेनियाल काफी लंबे समय से जॉर्जी को डेट कर रही थी.

डेनियाल ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी है. बता दें कि डेनियाल वहीं महिला खिलाड़ी है, जिन्होंने टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर शादी का प्रपोजल दिया था.

सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीरे में डेनियल और जॉर्जी एक दूसरे को किस कर रहे है और डेनियल ने अपनी रिंग भी सभी फैंस को दिखाई. इस दौरान उन्होंने कैप्शन लिखा, ”माइन फॉरएवर यानी कि हमेशा और हमेशा के लिए मेरी.

बता दें कि डेनियल ने एक पोस्ट शेयर कर लिखा था, ”विराट मैरी मी”, जिसने पूरे क्रिकेट जगत में हलचल मचा दी थी. इसके अलावा वह महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर की काफी अच्छी दोस्ट हैं.