आज़ाद, दंतेवाड़ा । छू लो आसमान, दंतेवाड़ा के तीन बच्चों ने जिपमेर की परीक्षा उत्तीर्ण की है। अब उन्हें पांडिचेरी और कड़ाईकलान के मेडिकल कॉलेज में काउंसिलंग के लिए बुलाया गया है। राजकुमार और संजय टंडन ने छू लो आसमान बालूद, कैंपस से पढ़ाई की थी और चित्राणी ने छू लो आसमान, कारली से पढ़ाई की थी।

जिपमेर जवाहरलाल इंस्टीट्यूट आफ पोस्ट ग्रेज्युएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च में मेडिकल के लिए ली जाने वाली प्रवेश परीक्षा है। इस परीक्षा में 200 सीटें होती हैं जिसमें बाहर के राज्यों के बच्चों के लिए मात्र 15 सीट होती हैं। इस कड़े मुकाबले में दंतेवाड़ा के बच्चे काउंसिलिंग के क्वालिफाइड हुए हैं।

छू लो आसमान के अधीक्षक श्री राजा पाल ने बताया कि नीट के माध्यम से देश के सारे मेडिकल कॉलेज में सीटें भरी जाती हैं केवल एम्स और जिपमेर अपने लिए अलग एन्ट्रेंस एक्जाम लेते हैं। फिलहाल नीट के भी रिजल्ट आने वाले हैं और उम्मीद है कि यहाँ भी बच्चों का चयन होगा।

उल्लेखनीय है कि छू लो आसमान संस्था में इस बार करियर प्वाइंट कोटा के माध्यम से पढ़ाई कराई जा रही है। पहले छू लो आसमान से 11 वीं के पश्चात एडमिशन दिया जाता था, अब  9वीं के बाद एडमिशन दिया जा रहा है। फिलहाल 500 बच्चे छू लो आसमान में पढ़ाई कर रहे हैं।

छू लो आसमान में करियर प्वाइंट कोटा के शिक्षकों द्वारा पढ़ाई कराई जा रही है। करियर प्वाइंट बालूद के अवीक मुखर्जी ने बताया कि इस मेडिकल कॉलेज की स्थापना स्पेशल एक्ट के माध्यम से की गई है, हमने छात्रों को इस संस्था का फार्म भरने कहा। रिजल्ट बहुत अच्छे आए।