रायपुर। दंतेवाड़ा नक्सली हमले में दिवगंत विधायक भीमा मंडावी समेत चार जवानों की हत्या मामले में एनआईए जांच करेगी. दिल्ली में एनआईए ने आज केस दर्ज कर लिया है.
बता दें कि 9 अप्रैल को चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा विधायक भीमा मंडावी के काफिले पर आईईडी ब्लास्ट कर नक्सलियों ने उनकी हत्या कर दी थी. इस हमले में चार जवान शहीद हुए थे.
इस मामले पर NIA दिल्ली ने आज केस दर्ज कर लिया है. भारतीय दंड संहिता की धारा 147, 148, 149, 302, 396, 307 और 120 (बी) तथा भारतीय सशस्त्र अधिनियम की धारा 25 और 27, एवं विस्फोटक उप अधिनियम की धारा 3 और 5 व धारा 13 (1) के तहत मामला दर्ज किया गया.