दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में ‘लाल आतंक’ से तौबा कर नक्सलियों ने अच्छाई की राह चुनी है. लोन वर्राटू अभियान के तहत एक लाख इनामी नक्सली ने एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव के सामने सरेंडर किया है. जबकि 10 हजार का इनामी नक्सली को पुलिस ने कुआकोंडा थाना क्षेत्र के जियाकोडता के जंगलों से गिरफ्तार किया है. दोनों नक्सली के खिलाफ हत्या, आगजनी, लूट और आईडी ब्लास्ट जैसे कई अपराध दर्ज है.

1 लाख इनामी नंदा उर्फ गोर्रा सोढ़ी

1 लाख इनामी नंदा उर्फ गोर्रा सोढ़ी (जनताना सरकार अध्यक्ष) ने लोन वर्राटू अभियान के तहत आत्मसमर्पण किया है. नंदा केशर प्लांट से करीब 60 किलो जिलेटिन लूटने की घटना, सड़क काटकर मार्ग अवरोध करने और पिकअप वाहन में आगजनी करने की घटना में शामिल था. लोन वर्राटू (घर वापस आइये) अभियान के जरिए अब तक 111 इनामी नक्सली समेत 418 माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया है.

10 हजार इनामी सोमड़ा माडवी

डीआरजी और जिला पुलिस बल ने 10 हजार इनामी सोमड़ा माडवी (मिलिशिया डिप्टी कमांडर) को गिरफ्तार किया है. कुआकोंडा थाना क्षेत्र के जियाकोडता के जंगलों में पुलिस पार्टी को देखकर छुप रहा था. पुलिस ने घेराबंदी कर मोमड़ा की गिरफ्तारी की है. सोमड़ा कई नक्सली वारदातों में नामजद आरोपी है.

read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus