दंतेवाड़ा। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु देव साय की दंतेवाड़ा प्रवास के दौरान सैकड़ों लोगों ने भाजपा सदस्यता ग्रहण की. सदस्यता ग्रहण के दौरान खास बात यह थी कि इनमें से एक निर्दलीय पार्षद सहित आठ कांग्रेसियों ने भाजपा प्रवेश किया. वहीं बचेली मंडल के महामंत्री कामो कुंजाम के नेतृत्व में सीपीआई और कांग्रेस के 122 तथा जिला मंत्री उर्मिला तमो के नेतृत्व में 22 लोगों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण किया. अनुसूचित जनजाति ये जिला अध्यक्ष मुन्ना मरकाम ने 27 और दंतेवाड़ा मंडल अध्यक्ष श्रवण कडती ने 34 लोगों को भाजपा ज्वाइनिंग करवाया. गीदम मंडल अध्यक्ष श्याम सिंह ने 17 एवं मंडल कार्यकर्ताओं ने 14 लोगों को और दंतेवाड़ा नगरपालिका अध्यक्ष पायल गुप्ता ने 11 लोगों को प्रदेश अध्यक्ष के समक्ष भजपा की सदस्यता दिलाई.
इस तरह से जिले के विभिन्न मंडलों से लगभग 300 लोगों ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष साय के समक्ष भाजपा ज्वाइनिंग किया. यहां यह बताना लाजमी होगा कि कामो कुंजाम पूर्व में ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन (A I S F) कुआकोंडा ब्लॉक के अध्यक्ष रहे हैं. सीपीआई में रहते हुए कुंजाम ने 9 वर्ष तक जिला परिषद के मेम्बर और आदिवासी महासभा बैलाडीला परिक्षेत्र समिति के अध्यक्ष भी थे. कुंजाम ने क्षेत्रीय समस्यों के समाधान के लिए सुकमा से जगदलपुर और लाल पानी के समस्या समाधान के लिए बैलाडीला से जगदलपुर तक दो बार पद यात्रा किया है.
भाजपा में आने के बाद इनके क्षेत्र से भाजपा को काफी जान समर्थन मीका है. जिसके चलते ही सैकड़ों की संख्या में लोग इनके नेतृत्व में भाजपा शामिल हो रहे हैं. वहीं दंतेवाड़ा के संभ्रांत परिवार के सेवानिवृत्त पंचायत इंस्पेक्टर सत्यनारायण महापात्र ने भाजपा ज्वाइन कर भाजपा कार्यकर्ताओं में ऊर्जा और उत्साह भर दिया है.
बता दें कि सत्यनारायण महापात्र एक स्वच्छ छवि के व्यक्तित्व वाले शासकीय कर्मचारी रहे हैं. महापात्र परिवार विगत 70 वर्ष से बस्तर महाराजा के द्वारा क्षेत्र में बसाये गए हैं. महापात्र के सम्बन्ध क्षेत्र के पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष महेंद्र कर्मा एवं पूर्व विधायक भीमा मंडावी के साथ भी काफी अच्छे रहे हैं. पूर्व विधायक भीम मंडावी उन्हें के विंग के सचिव पद से विधायक तक का सफर तय किया था. उन्होंने चर्चा में बताया कि पूर्व विधायक एवं नेता प्रतिपक्ष श्री कर्मा जी उनसे हमेशा कहा करते थे कि उनकी विचार धारा भाजपा समतुल्य है और वे एक न एक दिन जरूर भाजपा में जाएंगे.
महापात्र के पिता हरिहर महापात्र पूर्व में दंतेवाड़ा ग्राम पंचायत के सरपंच रहे हैं. उस दौरान दंतेवाड़ा के प्रबुद्ध नागरिकों में से एडवोकेट केपी शर्मा, अशोक जैन, आरएन ठाकुर वरिष्ठ नागरिक विद्यासागर, सोमरुराम परगनिया एवं अन्य ने मिलकर ही शक्तिपीठ मां दंतेश्वरी मंदिर में ज्योति कलश स्थापना की शुरुआत की थी. इस लिहाजा से भाजपा को कामो कुंजाम और सत्यनारायण महापात्र के कुशल नेतृत्व का काफी बल मिलने की आशा है.
जिला अध्यक्ष चैतराम अटामी के लिए यह एक बड़ी उपलब्धि है. कांग्रेस के सत्ता में आते ही कांग्रेस से भाजपा आये मंडल अध्यक्ष मनीष भट्टाचार्य के कांग्रेस वापसी और अपने साथ नगरपालिका उपाध्यक्ष पद की बागी उमीदवार इंद्रा शर्मा को कांग्रेस में ले जाने पर भाजपा के नेतृत्व पर कई सवाल उठ रहे थे. जिला अध्यक्ष चैतराम अटामी ने जिले के विभिन्न मंडलों से छः माह के अंतराल में ही कांग्रेस, सीपीआई एवं अन्य मिलाकर लगभग 600 लोगों को भाजपा ज्वाइन करवाकर नया कीर्तिमान स्थापित किया है.