दंतेवाड़ा। दन्तेवाड़ा विधानसभा उपचुनाव क्षेत्र 88 में शांति पूर्ण तरीके मतदान जारी है. नक्सलियों की चुनौतियों का सामना कर ग्रामीण आगे बढ़कर पोलिंग बूथ तक पहुंच कर वोट कर रहे हैं. सुबह 7 बजे से 11 बजे तक 25.16 प्रतिशत मतदान हो चुका है. यह मतदान शाम 3 बजे तक होगा.

नक्सलगढ़ में मतदाताओं की मतदान केंद्र के बाहर लंबी कतार लगी हुई है और काफी उत्साह भी दिख रहा है. चाहे वो महिलाएं हो, पुरुष हो या फिर युवा वोटर हो सभी जो कभी नक्सलियों के डर से घर के बाहर निकलने से कतराते थे, आज वो अपने मत का प्रयोग करने के लिए आगे बढ़ रहे है. जिससे मतदान का प्रतिशत में बढ़ता दिखाई दे रहा है.

पोलिंग बूथ से एक किलोमीटर की दूरी पर एक आईईडी बम बरामद हुआ है, लेकिन ग्रामीणों में नक्सलियों की खौफ देखने को नहीं मिल रहा है. दंतेवाड़ा में 18 हजार सुरक्षाबल के जवान मौजूद है और ड्रोन कैमरे से नजर रखी जा रही है.

बता दें कि दन्तेवाड़ा विधानसभा में कुल 1 लाख 88 हजार 624 मतदाता हैं, इनमें से पुरुष मतदाताओं की संख्या 89 हजार 784 है, वही महिला मतदाता 98 हजार 876 है. कुल 9 उम्मीदवार मैदान में है.