दंतेवाड़ा। दंतेवाड़ा विधानसभा उपचुनाव में लोकतंत्र के इस पर्व में मतदाता बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. कांटो से भरे जंगल और नदी पार कर वोटिंग करने पहुंच रहे हैं. रास्ते में पड़ रहे कठिनाइयों और नक्सलियों से उन्हें कोई भय नहीं हैं. यही वजह है कि दंतेवाड़ा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले नारायणपुर जिले के हाँदवाड़ा और हितावाड़ा मतदान केंद्र के मतदाता नदी पार कर मुचनार और छिंदनार में स्थापित मतदान केंद्र में आकर मतदान कर रहे हैं. मोटर बोट में जवान मतदाताओं को बैठाकर मतदान कराकर वापस नदी पार करवा रहे हैं.

नक्सलगढ़ के ग्रामीणों की मतदान की यह शानदार तस्वीरें बताती है कि उनके अंदर अब नक्सलियों का कोई खौफ नहीं है. मतदान कर आदिवासी ग्रामीण मतदाता लोकतंत्र को और मजबूत करना चाहते हैं. नक्सलियों की चुनौतियां बाधा नहीं बन पा रही है. इंद्रावती नदी को लाइफ जैकेट पहन बोट से वोट डालने पहुंचे. दंतेवाड़ा में सुबह 7 बजे से मतदान शुरु है और शाम 3 बजे तक मतदान चलेगा.

इसे भी पढ़ें- बड़ी खबरः मतदान केंद्र से एक किमी की दूरी पर पुल के नीचे मिला IED बम, उसी के ऊपर से गुजर रहे थे मतदाता

मतदान केंद्र क्रमांक 4 चेरपाल और मतदान केंद्र क्रमांक 6 पाहुरनार के मतदाता इंद्रावती नदी पार करके छिंदनार में स्थापित किए गए मतदान केंद्र में मतदान किया. नगर सेना के जवानों ने इन मतदाताओं को नदी पार कराने में मदद की. प्रशासन ने इन गांवों के मतदाताओं के लिए नदी पार कराने के लिए मोटर बोट का इंतजाम सुनिश्चित किया है.

इसे भी पढ़ें- दंतेवाड़ा उपचुनाव: बीजेपी प्रत्याशी ओजस्वी मंडावी ने किया मतदान, कहा- जनता मेरे साथ है, सबका मिल रहा समर्थन 

बता दें कि इंद्रवती नदी पार के सारे पोलिंग बूथ को मुचनार और छिंदनार में शिफ्ट किया गया है. इंद्रावती नदी के 3 घाटो में लगभग 10 से ज्यादा मोटर बोट, होम गार्ड और गोताखोरों की व्यवस्था गई है, ताकि नदी पार के ग्रामीण मोटर बोट के सहारे नदी पार कर वोट देने मुचनार और छिंदनार आ जा सके. क्योंकि इंद्रावती नदी पार का इलाका माओवादियों का गढ़ है.

इसे भी पढ़ें- दंतेवाड़ा उपचुनाव: कांग्रेस प्रत्याशी देवती कर्मा ने अपनी बेटी आंचल कर्मा के साथ गृहग्राम फरसपाल में किया मतदान