पंकज सिंह,दन्तेवाड़ा। दंतेवाड़ा विधानसभा उपचुनाव के लिए एक तरफ मतदान हो रहा है, तो दूसरी ओर चिकपाल मार्ग में जवानों ने 5 किलो का आईईडी बम बरामद किया है. नक्सलियों ने पुल के नीचे छुपा कर रखा था. मतदाता इसी पुल के ऊपर से मतदान करने निकल रहे हैं. घटना कटेकल्याण थाना क्षेत्र की है.

ऐसे में नक्सली मतदान के दिन किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे. जिसे जवानों मुस्तैदी दिखाते हुए विफल कर दिया है. खबर ये भी है कि इलाके में बड़ी संख्या में नक्सलियों की मौजूदगी है. हालांकि शांतिपूर्ण तरीके से मतदान के लिए 18 हजार से अधिक सुरक्षाबल की तैनाती और ड्रोन कैमरे से नजर रखी जा रही है.

बता दें कि आज 273 पोलिंग बूथों में तड़गी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान हो रहा है. दन्तेवाड़ा विधानसभा में कुल 1 लाख 88 हजार 624 मतदाता हैं, इनमें से पुरुष मतदाताओं की संख्या 89 हजार 784 है, वही महिला मतदाता 98 हजार 876 है. कुल 9 उम्मीदवार मैदान में है.