दंतेवाड़ा। दन्तेवाड़ा विधानसभा उपचुनाव के लिए शांतिपूर्ण तरीके से दोपहर एक बजे तक 40 प्रतिशत मतदान हो चुका है. अभी भी मतदान केंद्र के बाहर मतदाताओं की लंबी कतार लगी हुई है. एक-एककर आदिवासी ग्रामीण वोटिंग कर रहे हैं. वहीं 72 घंटे पहले नक्सली मिडियामी भीमा कांछा ने आत्मसमर्पण किया है उसने भी मतदान केंद्र पहुंच वोट किया. जिसका बकायदा फोटो भी खिंचवाया और उस दौरान उसके चेहरे में खुशी देखते ही बनता था.

नक्सली मिडियामी भीमा कांछा ने 20 सितंबर को मुख्यधारा में लौटने की इच्छा जाहिर करते हुए आत्मसमर्पण किया था. वोट डालने के बाद उसने कहा कि पहली मशीन के जरिए वोट किया हूं, पहले पर्ची से वोट डालते थे. वोट डालने से खुशी हुई मुझे देखकर बाकी लोग भी वोट डालने पहुंचे, क्योंकि मैं एक आत्मसमर्पित नक्सली हूं. करीब 10 साल बाद वोट डाला हूं.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी सुब्रत साहू ने बताया कि दंतेवाड़ा नक्सल प्रभावित क्षेत्र है इसलिए वहाँ सुरक्षा एक बड़ी चुनौती थी. इसके मद्देनज़र पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है. छोटे मोटे नक्सली हरकत के अलावा कोई मामला सामने नहीं आया है न ही किसी को किसी प्रकार का नुक़सान हुआ है, एक IED बम मिला था जिसे डिफ्यूज कर दिया गया है, लेकिन एक दुखद घटना हुआ है. आज सुबह ड्यूटी में तैनात पीठासीन अधिकारी की हार्टअटैक से मौत हो गई नियमानुसार उनको मुआवज़ा दिया जाएगा.

नक्सलगढ़ में मतदाताओं की मतदान केंद्र के बाहर लंबी कतार लगी हुई है और काफी उत्साह भी दिख रहा है. चाहे वो महिलाएं हो, पुरुष हो या फिर युवा वोटर हो सभी जो कभी नक्सलियों के डर से घर के बाहर निकलने से कतराते थे, आज वो अपने मत का प्रयोग करने के लिए आगे बढ़ रहे है. जिससे मतदान का प्रतिशत में बढ़ता दिखाई दे रहा है.

बता दें कि दन्तेवाड़ा विधानसभा में कुल 1 लाख 88 हजार 624 मतदाता हैं, इनमें से पुरुष मतदाताओं की संख्या 89 हजार 784 है, वही महिला मतदाता 98 हजार 876 है. कुल 9 उम्मीदवार मैदान में है.