पंकज सिंह,दंतेवाड़ा। विधानसभा उपचुनाव मतदान के लिए महज दो दिन ही बाकी रह गए है. ऐसे में राजनीतिक पार्टियां प्रचार-प्रसार में दमखम दिखाने और वोट बटोरने में जुटी हुई है. आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दंतेवाड़ा में रोड शो करने पहुंचे और गीदम पनेड़ा हैलीपेड से हारम तक रैली निकालकर रोड शो किया. कांग्रेस प्रत्याशी देवती कर्मा के पक्ष में वोट करने की अपील करते हुए पूरी ताकत झोंक दी. कांग्रेसी कार्यकर्ता करीब 300 बाइक और काफिले के साथ सड़कों पर नारेबाजी करते नजर आए.

नक्सल इलाका होने की वजह से जगह-जगह पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए. जहां सड़क पर लोग ज्यादातर घूमते नजर नहीं आते है, वहां आज काफी भीड़ दिखी. लोगों के चेहरे में चुनावी प्रचार-प्रसार के लिए जुनून दिखाई दिया. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सुरक्षा के घेरे में सड़क पर रोड शो किया.

इस दौरान उनके साथ पीसीसी चीफ मोहन मरकाम, आबकारी मंत्री कवासी लखमा, जगदलपुर विधायक रेखचन्द जैन, बीजापुर विधायक विक्रम मंडावी, स्थानीय नेता समेत भारी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे.

https://youtu.be/YCBOKuSyx3g

बता दें कि दंतेवाड़ा विधानसभा उपचुनाव के लिए 23 सितंबर को वोट डाले जाएंगे और 27 सितंबर को परिणाम घोषित किए जाएंगे.