पंकज भदौरिया, दंतेवाड़ा. दंतेवाड़ा का चुनावी दंगल लगभग कांग्रेस ने जीत लिया है. कांग्रेस प्रत्याशी देवती कर्मा बीजेपी उम्मीदवार ओजस्वी मंडावी को पछाड़ दिया है. करीब 10 हजार वोटों से आगे आगे चल रही है. वहीं तीसरे नंबर पर कम्युनिस्ट पार्टी के भीमसेन मंडावी और चौथे नंबर पर नोटा काबिज है.
चुनाव परिणाम से पहले भाजपा ने हार स्वीकार कर ली है. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि दंतेवाड़ा में कांग्रेस ने जीत हासिल की है. उन्होंने हमारी सीट छीनी है. अब हम उनकी सीट चित्रकोट को लेंगे. वहीं नेता प्रतिपक्ष ने नक्सली सहयोग का आरोप लगाया है.
गौरतलब है कि उपचुनाव में मिली जीत से कांग्रेस में एक बार ऊर्जा भर दी है. इस जीत से कांग्रेस ने मनोवैज्ञानिक बढ़त बना ली है.भाजपा को एक बार फिर पीछे धकेल दिया है. उपचुनाव के नतीजे विधानसभा चुनाव में बीजेपी को मिली बुरी हार को ताजा कर दिया है. जिसका फायदा नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव में मिलने की उम्मीद जता रहे हैं. कांग्रेस पटाखे और मिठाई बांटकर खुशी जाहिर कर रहे हैं.
दंतेवाड़ा विधानसभा का इतिहास
2018 विधानसभा चुनाव
भीमा मंडावी, बीजेपी, 37744 वोट मिले
देवती कर्मा 35673 वोट
2013 विधानसभा चुनाव, एसटी सीट
देवती वर्मा, कांग्रेस, वोट मिले 41417
भीमाराम मांडवी, बीजेपी, कुल वोट मिले 35430
2008 विधानसभा चुनाव, एसटी सीट
भीमाराम मांडवी, बीजेपी, कुल वोट मिले 36813
मनीष कुंजम, सीपीआई, 24805
2003 विधानसभा चुनाव, एसटी सीट
महेंद्र कर्मा, कांग्रेस, कुल वोट मिले 24572
नंदा राम सोरी, सीपीआई, कुल वोट मिले 19637
बता दें कि बस्तर में कांग्रेस एक बार फिर 12 में से 11 सीट में काबिज हो गई है. अब चित्रकोट विधानसभा उपचुनाव की बारी है. 2018 विधानसभा में कांग्रेस के दीपक बैज ने लगातार दूसरी बार जीत हासिल की थी. बैज के लोकसभा चुनाव जीतने के बाद ये सीट खाली हो गई है. यहां भी उपचुनाव होना है. 21 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे.