पंकज सिंह दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के प्रमथ मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने कलेक्टर बंगले के बाहर डेरा दाल दिया है. वे सड़क पर रात बिता रहे हैं. उन्होंने तय किया है, कि सड़क पर ही रात में सोएंगे. जोगी का आरोप है कि कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा ने उन्हें एनएमडीस के गेस्ट हाउस में रुकने नहीं दिया. जबकि एनएमडीसी के चेयरमैन बैजेन्द्र कुमार से उन्होंने कमरा मांग लिया था.
जोगी का यह भी कहना है कि वे छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री हैं और वर्तमान विधायक हैं लेकिन उनके साथ अच्छा बर्ताव नहीं किया जा रहा है. मैंने विधिवत कलेक्टर कुछ पहले ही बात कर कमरे की मांग की थी. मुझे एमडीसी में कमरा एलाट भी किया गया था. लेकिन मेरे दौरे के बाद अचानक एनएमडीसी को कलेक्टर ने कमरे नहीं देने को कह दिया. उन्होंने यह भी कहा, कि वे 5 दिनों के चुनावी दौरे पर हैं और वे इसी स्थिति में दौरा पूरा करेंगे, उन्हें चाहे जिस रूप में प्रताड़ित किया जाए.
देखिए वीडियो जोगी ने कहा-
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=ofcUB-6705A[/embedyt]