दंतेवाड़ा. छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में सुबह से ही लोकतंत्र के महात्यौहार में शामिल होने लोग घर से वोट डालने के लिए मतदान केन्द्र पहुंच रहे हैं. दंतेवाड़ा कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा भी अपने परिवार के साथ मतदान केंद्र पहुंचे हैं. पूरे परिवार के साथ पोलिंग बूथ पहुंचकर मतदान किया.

बता दें कि बस्तर लोकसभा क्षेत्र में प्रथम चरण में मतदान शुरू हो चुका है. बस्तर संसदीय क्षेत्र के 1879 मतदान केन्द्र बनाए गए है. बस्तर में 13 लाख 72 हजार 127 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इनमें 7 लाख 12 हजार 261 महिला मतदाता, 6 लाख 59 हजार 824 पुरुष मतदाता और 42 तृतीय लिंग मतदाता शामिल है.