रायपुर। मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने आज बस्तर से अपने चुनाव अभियान की शुरुआत कर दी है. दंतेवाड़ा में प्रचार अभियान के दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर हमला किया. उन्होंने कांग्रेस को नारे लगाने वाली पार्टी बताया है. भीमा मंडावी के पक्ष में प्रचार करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि चुनाव भीमा नहीं बल्कि डॉ रमन लड़ रहे हैं. मुख्यमंत्री ने अपने भाषण में जीत का भी दावा किया. डॉ रमन सिंह ने कहा कि दंतेवाड़ा की ओर निगाह पूरे हिन्दुस्तान की है. अकेला एक विधानसभा नहीं है. यहां किए गए कामों की समीक्षा होती है. देश और दुनिया के पेपर लिखते हैं और जब मतदाताओं की बारी आती है तो हम पिछले चुनाव में हम पीछे रह गए. जब राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय मंच पर जब मैं दंतेवाड़ा के विकास की कहानी बताता हूं तो लोगों को लगता है कि बाकी सब तो अच्छा लगता है. लोकसभा में जीते बाकी चुनाव भी जीते लेकिन विधायक में हम थोड़ा पीछे रह गए. मैं कहना चाहता हूं विकास की गति को और बढ़ाना है. आज दिल्ली में नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री हैं छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है दोनों मिलकर आने वाले समय में आज दंतेवाड़ा का विकास दिख रहा है. मैं यही बोलने आया हूं कि जो विकास आप ने 10-15 साल में देखा है आने वाले 5 सालों में विकास की रफ्तार 4 गुना होगी.
उन्होंने कहा कि भीमा मंडावी के रुप में भीमा मंडावी चुनाव नहीं लड़ रहा है, डा रमन सिंह चुनाव लड़ रहा है. डॉ रमन का कमल निशान, नरेन्द्र मोदी का कमल निशान, अमित शाह का कमान निशान और देश में ना केवल चुनाव अभियान की चर्चा है. छत्तीसगढ़ में वोटों की गिनती होगी. तो इस बार एक बार नहीं दो-दो बार दंतेवाड़ा के लोग दीवाली मनाएंगे. इस दौरान रमन सिंह ने कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने गरीबी और पलायन के लिए कांग्रेस को ही जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लोग लगातार 50-55 साल सत्ता में बैठे रहे, लगातार सरकार में रहे. गरीबी हटाओ गरीबी हटाओ का नारा लगाते रहे गरीब और गरीब हो गया. कांग्रेस के शासन काल में पलायन होता था भूख से मौत होती थी, गरीबी थी, स्कूल नहीं था, बिजली की व्यवस्था नहीं थी. सड़कों की हालत क्या थी आप को मालूम है. ये केवल नारे लगाते रहे और गरीब और गरीब होता गया. छत्तीसगढ़ में परिवर्तन की शुरुआत होती है जब आप भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाते हैं.
रमन सिंह ने कहा मैं तो यह कहने आया हूं कि छत्तीसगढ़ का सम्पूर्ण विकास कैसे हो सकता है. गांव गरीब और किसान की प्राथमिकता कैसे हो सकती है. कांग्रेस के लोग नारे लगाते रहे किसानों के लिए कभी कुछ नहीं किया. कांग्रेस का मुख्यमंत्री था जब छत्तीसगढ़ में याद होगा आप किसान भाईयों को पानी में धान डुबा-डुबा कर देखते थे परिवहन शुल्क लेते थे. 5 क्विंटल धान खरीदी नहीं कर पाते थे. आज हमसे कहते हैं धान खरीदी करना होगा. तुम ने तो कुछ नहीं किया हमने जो वादा किया था 1550 रुपए धान की कीमत 200 रुपए उसमें प्रधानमंत्री ने समर्थन मूल्य में वृद्धि की है और 300 रुपए बोनस मिलाकर 2050 रुपये में धान खरीदी हो रही है. 2400 करोड़ का बोनस जो हम 1 तारीख से देने जा रहे हैं. कांग्रेस सिर्फ नारे लगाती है भाजपा काम कर के दिखाती है. कांग्रेस के शासनकाल में आपको याद होगा तेंदूपत्ता संग्रहण का मानक दर 450 रुपये प्रति बोरा हुआ करता था. आज वही कांग्रेस हमें कहती है कि तेंदूपत्ता का रेट नहीं बढ़ाया. आज बढ़ते बढ़ते 2500 रुपये प्रति मानक बोरा तेंदूपत्ता का रेट हो गया है. साढ़े सात सौ करोड़ का बोनस मिल रहा है तेंदूपत्ता का. आप जनता के बीच कांग्रेस की पोल खोलने का काम आप लोग करेंगे. जनता जनार्दन को बताने का काम करेंगे कि कांग्रेस सिर्फ नारे लगाने वाली पार्टी है, उन्हें जब अवसर मिला तो उन्होंने कुछ नहीं किया.
देखिये वीडियो
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=KY-UiCgsWnw[/embedyt]