रायपुर। आदिवासी नेता सोनी सोरी दंतेवाड़ा में सड़क हादसे का शिकार हो गई है. हादसे में सोनी सोरी के सिर, नाक और मुंह में चोटें आई है. उन्हें गंभीर हालत में जगदलपुर मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.
जानकारी के मुताबिक सोनी सोरी दंतेवाड़ा से बाइक पर सहयोगी लिंगाराम के साथ घर लौट रही थी. सामने की ओर एक ट्रक आ रहा था. इसी दौरान ट्रक की तेज रौशनी पड़ने की वजह बाइक अनियंत्रित हुई और ब्रेकर में उछलने के बाद सड़क के नीचे जा गिरी. घटना में सोनी सोरी को घायल हुई है. सर पर गंभीर चोट है. सोनी सोरी के साथी मेडिकल कॉलेज पहुँच रहे हैं.. स्थिति गम्भीर होने पर रायपुर रिफर कर सकते हैं.