Dantewada Naxalite attack : दंतेवाड़ा. छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में कल हुए नक्सली हमले के बाद शहीद हुए 10 जवानों को आज दंतेवाड़ा पुलिस लाइन में श्रद्धांजलि दी गई. श्रद्धांजलि समारोह में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू मौजूद रहे. शहीद जवानों को गार्ड आफ आर्नर देने के बाद उनके शवो को गृह ग्राम रवाना किया गया. वहीं दो जवानों के पार्थिव शरीर को उनके गृह ग्राम नहीं भेजा जा सका, क्योंकि उनके गांवों में नक्सलियों ने अंतिम संस्कार नहीं करने की चेतावनी दी थी.
नक्सली फरमान के बाद दो जवानो के शवों का जिला मुख्यालय में ही अंतिम संस्कार किया गया. बाकी जवानों के शवों के अंतिम संस्कार उनके गृह ग्रामो में सुरक्षा के साए में किया गया. आपको बता दें कि दो शहीद जवान एक ही गांव बड़े गुडरा के थे, जहां उनकी अंतिम यात्रा में ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी. शहीद राजू राम करटम और जगदीश कवासी डीआरजी के जवान थे, जो दंतेवाड़ा के कटेकल्याण ब्लाक के बड़े गुडरा गांव के रहने वाले थे. आज उनके शव को जब गृह ग्राम ले जाया गया तो सारा गांव शहीद जवान के अंतिम दर्शन को लेकर उमड़ पड़ा.
एंटी नक्सल ऑपरेशन में भाग लेता था राजू
बड़े गुडरा गांव के निवासी राजू राम करटम और जगदीश कवासी अपने गांव के गलियारों में पले बढ़े और पुलिस में भर्ती होकर देश सेवा का कार्य कर रहे थे. बीते 1 साल से राजू राम करटम बतौर गोपनीय सैनिक रहकर डीआरजी के जवानों के साथ अपने इलाके में नक्सल दहशत कम करने का काम कर रहे थे. हर बार की तरह वे एंटी नक्सल ऑपरेशन में भाग लेकर वापस लौट रहे थे. इस दौरान नक्सलियों ने घात लगाकर आईईडी ब्लास्ट कर दिया, जिससे वे शहीद हो गए. दोनांे जवानो को गांव में नम आंखों से अंतिम विदाई दी गई और रीति रिवाज के साथ अंतिम संस्कार किया गया.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक