पंकज सिंह भदौरिया,दंतेवाड़ा। जिले के चिकपाल गांव में नक्सलियों का कहर एक फिर से निर्दोष ग्रामीणों पर टूटा है. नक्सलियों ने दर्जन भर ग्रामीणों की बेदम पिटाई की है. जिसमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं.

घटना की पुष्टी दंतेवाड़ा एसपी ने घायल ग्रामीणों की तस्वीरों को जारी करते हुए की है. एसपी के मुताबिक नक्सली घटते जनाधार से बौखलाकर ग्रामीणों को टारगेट कर रहे हैं. मारपीट की घटना में घायलों को एम्बुलेंस से दंतेवाड़ा लाया गया है, जहाँ सभी का इलाज जारी है.

हाल में ही चिकपाल से लगे गांव मारजूम स्कूल पारा में लोगों ने 30 साल बाद स्वतंत्रता दिवस ग्रामीणों के बीच मनाया गया था. जिसकी बौखलाहट नक्सलियों ने ग्रामीणों की पिटाई कर फिर से निकाली है. इससे पहले भी चिकपाल गांव में नक्सलियों ने पिटाई पुलिस कैम्प लगने के बाद ग्रामीणों की बेदम पिटाई की थी. हाल में बीते महीने कुआकोंडा ब्लाक के अरनपुर थानाक्षेत्र के पोटाली गांव में 2 ग्रामीणों की हत्या और कुछ ग्रामीणों की बेदम पिटाई कर दी थी. साफ तौर चिकपाल की घटना से नजर आ रहा है जैसे जैसे जवानों की पहुँच अंदुरुनी इलाको में बढ़ रही है. नक्सली ग्रामीणों पर अपना गुस्सा निकाल रहे हैं.