पंकज सिंह भदौरिया,दंतेवाड़ा। जिले के मालेवाहि और बोदली कैम्प के बीच सड़क निर्माण को सुरक्षा देने निकली पुलिस पार्टी पर घात लगाए बैठे नक्सलियों ने हमला बोल दिया है. नक्सलियों ने एम्बुश लगाकर फायरिंग की है, जिसमें दो सीएएफ के जवान शहीद हो गए है. जबकि एक सीआरपीएफ का जवान गंभीर रूप से घायल है.

बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने जानकारी देते हुए बताया कि मारडूम थाना क्षेत्र के मालेवाहि और बोदली कैम्प के बीच सड़क निर्माण को सुरक्षा देने पुलिस की पार्टी निकली थी. नक्सलियों ने पहले आईईडी ब्लास्ट किया, फिर एम्बुश लगाकर फायरिंग की. जवाबी कार्रवाई करते हुए जवानों ने भी फायरिंग की, लेकिन नक्सली अधिक संख्या में थे. मुठभेड़ के बाद नक्सलियों ने दो वायरलेस सेट और एक AK-47 लूटकर ले गए हैं.

घायल सीआरपीएफ जवान

 

इस मुठभेड़ में दो सीएएफ जवान उपेंद्र साहू और देवेंद्र सिंह शहीद हो गए है. वहीं एक सीआरपीएफ जवान रहमान घायल है. जिसका दंतेवाड़ा जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. बेहतर उपचार के लिए रायपुर रेफर किया जा सकता है.