पंकज सिंह भदौरिया,दंतेवाड़ा। बस्तर के धुर नक्सल इलाके में पुलिस नक्सलियों के खिलाफ तमाम अभियान चला रही है. चाहे वो प्रहार का हो या फिर मुख्यधारा में लौटने का हो. इसमें दंतेवाड़ा पुलिस का एक और अभियान शामिल हो गया है. जिसमें इनामी नक्सलियों को ‘घर वापस आइये’ (लोन वर्राटू) अभियान का आह्वान किया है.

जिला पुलिस ने दरभा डिवीजन के इनामी 13 नक्सलियों की सूची जारी की है, जो सभी कटेकल्याण एरिया में सक्रिय है. इन नक्सलियों में 1 लाख से लेकर 8 लाख तक के बड़े सक्रिय इनामी नक्सली शामिल है. पुलिस का मानना है कि इनके सरेंडर से बाकी नक्सली भी प्रभावित होंगे और मुख्यधारा से लौटेंगे.

सरकार की योजनाओं का उठाए लाभ

पुलिस ने सभी इनामी नक्सलियों को आत्मसमर्पण कर सरकार की नीति और योजनाओं का लाभ लेकर समाज की मुख्यधारा में जुड़ कर परिवार के साथ जीवन यापन करने की अपील की है. ये नक्सली बड़े और घातक हथियार का भी इस्तेमाल करते हैं.

कितना कारगर साबित होगा अभियान ?

अब देखना यह होगा कि दंतेवाड़ा पुलिस की ‘घर वापस आइये’ (लोन वर्राटू) अभियान कितना कारगर साबित होती है. यदि गोली के बदले पुलिस की बोली से बात बन जाती है, तो यह पुलिस के लिए बड़ी सफलता होगी. नीचे दिए गए सूची में देखिए किन-किन बड़े इनामी नक्सलियों के नाम शामिल है.