पकंज भदौरिया, दंतेवाड़ा– जगदलपुर जिले के कोडेनार थाना क्षेत्र में डिलमिn रेलवे स्टेशन के पास नाईट एक्सप्रेस ट्रेन रोक दी गई है. एक्सप्रेस ट्रेन बैलाडीला से विशाखापटनम जाती है. इस बार रेल रोकने वाले नक्सली नहीं है. आप को जानकर आश्चर्य होगा कि रेलवे कर्मचारी ही रेल ट्रैक में खड़े होकर रेलगाड़ी को रोके हुए हैं. जानकारी के मुताबिक लगभग 2 घंटे से कर्मचारी ट्रेन को रोक रखे हैं.
दरअसल, कर्मचारियों के रेलवे क्वाटर पर 4 दिनों से बिजली, पानी की व्यवस्था नहीं है. इसी वजह से गुस्साए कर्मचारियों ने रेलगाड़ी ही ट्रेक में रोक दी.
बता दें कि आज नक्सलियों की दरभा डिविजन ने बंद का एलान कर रखा था, जिसके चलते पहले ही पैसेंजर ट्रेन रद्द कर दी गई थी. और जिस एक्सप्रेस ट्रेन को चालू रखा गया है वह रेलवे कर्मचारियों ने ही रोक दी.
देखिए वीडियो-