पंकज सिंह भदौरिया,दंतेवाड़ा। दंतेवाड़ा जिले के कटेकल्याण विकासखण्ड में जनपद पंचायत कार्यालय में एसडीओ के पद पर पदस्थ अजय कुमार चौधरी पर कमीशनखोरी पर आरोप लगा है. यह आरोप करीब 10 ग्राम पंचायतों के सरपंच और जनप्रतिनिधियों ने लगाया है. इसकी शिकायत दंतेवाड़ा कलेक्टर दीपक सोनी से करते हुए एसडीओ तो तत्काल प्रभाव से हटाने की मांग की गई है.

दरअसल जनप्रतिनिधियों और सरपंचों ने दंतेवाड़ा कलेक्टर को शिकायत पत्र देते हुए लिखा कि एसडीओ अजय कुमार चौधरी द्वारा निर्माणकार्य शुरू होने से पहले पैसा मांगा जाता है. निर्माण कार्यो का इस्टीमेन्ट और तकनीकी स्वीकृति से पहले भी मोटी रकम की मांग की जाती है. साथ ही सही वक्त पर कमीशन के चलते निर्माण कार्य का मूल्यांकन भी नहीं किया जाता है. कटेकल्यान जनपद की मथाड़ी, गुड़से, बड़े गुडरा, गाटम, तुमकपाल, सुरनार, टेटम, चिकपाल, मारजूम, बेंगलूर और कटेकल्यान के सरपंच की सील और हस्ताक्षर सहित शिकायत दर्ज हुई है.

इस संबंध में जिला पंचायत सीओ अश्वनी देवांगन ने कहा कि मामला गंभीर है. इस पर जांच होगी और शिकायत सही पाये जाने पर उचित कार्रवाई की जाएगी.

अब जांच के बाद ही पूरे मामले की खुलासा हो सकता है कि कमीशनखोरी का आरोपी सही या नहीं ? लेकिन बड़ी संख्या में सरपंचों और जनप्रतिनिधियों ने कलेक्टर से शिकायत की है, तो कहीं न कहीं गड़बड़ी जरुर हुई होगी.