पंकज सिंह भदौरिया,दंतेवाड़ा। जिले के नक्सल प्रभावित इलाका पोटाली में डीआरजी जवानों के बने बैरकों में कुदरती कहर टूट पड़ा है. अम्फान के तेज आंधी तूफान ने अपना कहर बरपाते हुए जवानों के बैरक की छत उड़ा ले गई. छत उड़ने से जवानों का सारा सामान भीग गया है. हालांकि इससे जवानों को कोई चोट नहीं आई है. पोटाली कैम्प में डीआरजी और सीएएफ के जवानों की भी संयुक्त तैनाती है.

इससे पहले भी बिगड़ते मौसम के चलते छिंदनार में 2 बार जवानों के बैरक को नुकसान पहुंचा है. जिसके बाद पोटाली में भी तेज आंधी तूफान से कैम्प में नुकसान हुआ है. इसके साथ ही समेली में 2 मकान और जबेली में 1 मकान की छत उड़ गई है. इस तरह से लगातार ग्रामीणों को बेमौसम आ रहे तूफान की मार झेलनी पड़ रही है.

छत्तीसगढ़: क्वारंटाइन सेंटर में ड्यूटी कर रहे शिक्षक की हार्ट अटैक से मौत, इस जिले के थे निवासी