ग्रेटर नोएडा. यमुना एक्सप्रेसवे पर जीरो प्वाइंट के समीप बुधवार की देर शाम करीब 7.30 बजे डबल डेकर बस में आग लग गई. कुछ यात्रियों ने नीचे कूदकर अपनी जान बचाई. घटना में कोई घायल नहीं हुआ.

नॉलेज पार्क थाना पुलिस के अनुसार, बुधवार की देर शाम एक डबल डेकर बस दिल्ली से सवारी लेकर बिहार के दरभंगा के लिए रवाना हुई. बस में करीब 25 यात्री थे. जैसे ही बस नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेसवे के जीरो प्वाइंट के समीप पहुंची, अचानक उसमें आग लग गई. ड्राइवर ने किसी तरह बस को साइड में रोका. धुआं और लपटें देखकर यात्री भयभीत हो गए. कई यात्री बस के गेट से निकले, जबकि कुछ जान बचाने के लिए कूद गए. सूचना पर पुलिस और फायर विभाग की टीम मौके पर पहुंची और करीब 20 मिनट में आग पर काबू पा लिया.

सभी यात्री सुरक्षित निकले

पुलिस के मुताबिक बस में सवार सभी यात्री बिहार के थे. यह सभी लोग छठ महापर्व पर अपने घर जा रहे थे. बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित बाहर निकल गए. फायर विभाग द्वारा आग लगने के कारण का पता लगाया जा रहा है.