वीरेंद्र कुमार/दरभंगा। नगर निगम की जमीन पर वर्षों से किए गए अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए बुधवार को दरभंगा में प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए बुलडोजर कार्रवाई की। यह कार्रवाई सदर अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीएम) विकास कुमार के नेतृत्व में वार्ड संख्या-21 स्थित अंबेडकर नगर इलाके में की गई।

अंबेडकर नगर में पक्के निर्माण पर चला बुलडोजर

प्रशासनिक टीम और नगर निगम के कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर जुबेर और यासमीन द्वारा नगर निगम की जमीन पर बनाए गए पक्के मकान और शेड को ध्वस्त कर दिया। अधिकारियों के अनुसार यह जमीन नगर निगम के अभिलेखों में दर्ज है, जिस पर लंबे समय से अवैध कब्जा किया गया था।

कार्रवाई के दौरान जुटी भीड़, हुआ विरोध

बुलडोजर की कार्रवाई शुरू होते ही स्थानीय लोगों की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई। कुछ लोगों ने प्रशासनिक कार्रवाई का विरोध भी किया लेकिन पुलिस बल की मौजूदगी में स्थिति को नियंत्रित कर कार्रवाई जारी रखी गई। अंततः पूरी जमीन को अतिक्रमण मुक्त करा लिया गया।

अतिक्रमणकारियों ने लगाया दबाव का आरोप

जिन लोगों की संरचना तोड़ी गई उनका कहना है कि मामला न्यायालय में विचाराधीन है और राजनीतिक दबाव में यह कार्रवाई की गई है। उन्होंने प्रशासनिक कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए इसे अन्यायपूर्ण बताया।

प्रशासन का सख्त संदेश

प्रशासन की ओर से स्पष्ट किया गया कि नगर निगम की संपत्तियों को अतिक्रमण मुक्त कराना उनकी प्राथमिक जिम्मेदारी है। अधिकारियों ने कहा कि सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे के खिलाफ भविष्य में भी इसी तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।