Darbhanga Crime News: बुधवार शाम करीब 4 बजे दरभंगा एयरपोर्ट से सटे उत्तर भेड़ियाही गांव में सात बाइक पर सवार 16 नकाबपोश बदमाशों ने फायरिंग की. गोलीबारी शमशे आलम उर्फ पप्पू के नवनिर्मित मकान के बाहर की गई. बदमाशों ने करीब 10 से 12 राउंड फायरिंग की. घटना के बाद इलाके में दहशत फैल गई. अपराधी मौके से फरार हो गए.
शमशे आलम दरभंगा बस स्टैंड के टेंडर लेने वाले संवेदक के पार्टनर हैं. वे नजरे आलम के छोटे भाई हैं. नजरे आलम ने बताया कि यह हमला डराने के लिए किया गया. उन्होंने कहा कि पहले भी एयरपोर्ट के दक्षिण में मखाना अनुसंधान केंद्र के पास फायरिंग हो चुकी है. उन्होंने प्रशासन पर सवाल उठाया कि अपराधियों को खुली छूट क्यों दी जा रही है.
5 खोखा पुलिस ने किया बरामद
घटना की सूचना पर केवटी थानाध्यक्ष राहुल कुमार, एसआई लुकमान खान और पुलिस बल मौके पर पहुंचे. पुलिस ने घटनास्थल से 5 खोखा जब्त किया. एसआई लुकमान खान ने बताया कि आवेदन मिलने पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी. उन्होंने बताया कि मकान के अंदर और बाहर से खोखा बरामद हुआ है.
टेंडर को लेकर हमले का आरोप
नजरे आलम ने कहा कि वे राजनीतिक व्यक्ति हैं. उनका भाई बस स्टैंड के नए टेंडर में पार्टनर है. उन्होंने आरोप लगाया कि टेंडर को लेकर ही यह हमला हुआ है. उन्होंने बताया कि पहले एयरपोर्ट के पास भी उनके भाई पर हमला हुआ था, लेकिन प्रशासन ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की. उन्होंने कहा कि जिस दिन टेंडर हुआ, उसी दिन गांव में बदमाशों ने ग्रामीणों को पिस्तौल दिखाकर धमकाया था.
10 लाख रूपए रंगदारी मांगने का लगाया आरोप
नजरे आलम ने बताया कि बदमाशों ने कहा था कि अगर शमशे आलम दिखे तो अगली बार उसे मार देंगे. उन्होंने धमकी दी थी कि अगर टेंडर करना है तो हर महीने 10 लाख रुपए दो. 2 करोड़ टेंडर में खर्च करेगा और रंगदारी 10 लाख नहीं देगा. उन्होंने प्रशासन से सुरक्षा बढ़ाने की मांग की. कहा कि उनके भाई और परिवार की जान को खतरा है. उन्होंने कहा कि अपराधी खुलेआम गोली चला रहे हैं, लेकिन पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही.
सीएम नीतीश कुमार ने लगाई गुहार
उन्होंने आरोप लगाया कि अपराधियों को एक बड़े राजनीतिक परिवार का संरक्षण प्राप्त है. उन्होंने पूछा कि क्या प्रशासन किसी नेता के दबाव में काम कर रहा है. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से दरभंगा को अपराध मुक्त करने की अपील की. कहा कि दरभंगा जैसे शांत शहर में अब अपराधियों का तांडव हो रहा है. उन्होंने कहा कि अगर कार्रवाई नहीं हुई तो आम आदमी घर से निकलना बंद कर देगा.
इसे भी पढ़ें: Bihar Voter List Revision: बिहार वोटर लिस्ट संशोधन पर ‘सुप्रीम’ सुनवाई जारी, इधर विरोध के बीच 15 दिन में 4 करोड़ 53 लाख लोगों के फॉर्म जमा
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें