दरभंगा। अवैध खनन के मामलों में लापरवाही और अनियमितताओं को गंभीरता से लेते हुए खान एवं भूतत्व विभाग ने दरभंगा के खान निरीक्षक को निलंबित कर दिया है। विभाग का कहना है कि जांच में कई गड़बड़ियां सामने आईं, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई। साथ ही संबंधित मामलों की गहन जांच कर वास्तविक दोषियों की जिम्मेदारी तय करने का निर्देश दिया गया है।

उपमुख्यमंत्री ने कार्रवाई के निर्देश दिए

उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने दरभंगा के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि अवैध खनन में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि उद्देश्य दोषियों को दंडित करना है, जबकि निर्दोष लोगों को अनावश्यक परेशान न किया जाए। किसी भी स्तर पर मिलीभगत या संरक्षण को बर्दाश्त न करने की चेतावनी भी दी गई।

16 जनवरी को के-लाइसेंस जागरूकता शिविर

बैठक में निर्णय लिया गया कि के-लाइसेंस के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए 16 जनवरी को राज्यभर में विशेष शिविर आयोजित किया जाएगा, जिसमें नागरिकों, व्यवसायियों और हितधारकों को वैध खनन, परिवहन और भंडारण नियमों की जानकारी दी जाएगी।

हेल्पलाइन पर सूचना देने की अपील (नंबर यथावत)

अवैध गतिविधियों की सूचना इन नंबरों पर दें — 0612-2215360, 94722 38821, 94731 91437, 9031035247 — ताकि समय रहते प्रभावी कार्रवाई हो सके। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में खनिज संसाधनों का उपयोग विधिसम्मत, पारदर्शी और जनहित में सुनिश्चित किया जाएगा।